top of page
Writer's pictureab2 news

मध्य प्रदेश उपचुनाव:भाजपा ने सभी 28 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की, सिंधिया खेमे के सभी पूर्व विध


  1. सांवेर से तुलसीराम सिलावट, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह और पोहारी से सुरेश धाकड़ मैदान में

  2. उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में भाजपा को भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन करना पड़ा


भोपाल. भाजपा ने मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सभी 28 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। देर रात जारी इस सूची में कांग्रेस से भाजपा में आए सभी 25 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। इससे पहले कांग्रेस भी 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। बसपा भी 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

हफ्ते भर चले मंथन के बाद फाइनल हो सकी लिस्ट भाजपा को उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में हफ्ते भर भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन करना पड़ा। शनिवार को दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज की टीम ने तीन दिन तक भाजपा कार्यालय में बैठकर दावेदारों से चर्चा की। संघ और पार्टी स्तर पर किए गए सर्वे के आधार पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर बात हुई। इसके बाद नाम फाइनल कर दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक में रखे गए। शिवराज भी इस बैठक में शामिल हुए। रविवार को सीएम लौट आए, लेकिन इसके बाद भी सूची जारी होने में दो दिन लग गए।

एक-एक सीट पर जीत की संभावना तलाशी पार्टी सूत्रों के अनुसार शिवराज पहले ही कह चुके हैं कि इन उपचुनावों में उन्हें 100% रिजल्ट चाहिए। ऐसे में एक-एक सीट उनके लिए अहम है। इसमें केवल उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की बात कही गई, जो जीत के सबसे करीब नजर आए। यानी एक-एक सीट पर जीत और विरोध के कारणों पर विचार-विमर्श किया गया।

टिकट बंटवारे में सिंधिया की चली प्रत्याशियों के नाम तय करने में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका अहम रही। इसके लिए पहले पार्टी ने अपने स्तर और संघ की सर्वे रिपोर्ट का भी सहारा लिया। सर्वे में जो नाम आए, उन्हें टिकट दिया गया।

इसलिए हो रहे उपचुनाव सिंधिया ने मार्च में अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी। कांग्रेस सरकार अल्पमत में आने पर 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली थी। इसके बाद कांग्रेस के तीन और विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इन सभी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश की 25 सीटें खाली हो गईं। वहीं, तीन विधायकों के निधन की वजह से आगर, ब्यावरा और जौरा सीटें खाली हुई हैं।

इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा से इन उम्मीदवारों में टक्कर

सीटकांग्रेसभाजपादिमनीरविंद्र सिंह तोमरगिर्राज दंडोतियाभांडेरफूल सिंह बरैयारक्षा संतराम सिरौनियाअंबाहसत्यप्रकाश सिकरवारकमलेश जाटवगोहदमेवाराम जाटवरणवीर जाटवअशोकनगरआशा दोहरेजजपाल सिंह जज्जीआगर मालवाविपिन वानखेड़ेमनोज ऊंटवालसांवेरप्रेमचंद्र गुड्‌डूतुलसीराम सिलावटनेपानगररामसिंह पटेलसुमित्रा कास्डेकरहाटपिपल्याराजवीर सिंह बघेलमनोज चौधरीअनूपपुरविश्वनाथ सिंहबिसाहूलाल सिंहसांचीमदनलाल चौधरीप्रभुराम चौधरीबमोरीकन्हैया लाल अग्रवालमहेन्द्र सिंह सिसोदियाकरैराप्रागीलाल जाटवजसमंत जाटवडबरासुरेश राजाइमरती देवीग्वालियरसुनील शर्माप्रद्युम्न सिंह तोमरजौरापंकज उपाध्यायसूबेदार सिंह सिकरवारसुमावलीअजब कुशवाहाऐंदल सिंह कंषानाग्वालियर पूर्वसतीश सिकरवारमुन्नालाल गोयलपोहरीहरिबल्लभ शुक्लासुरेश धाकड़मुंगावलीकन्हैया राम लोधीबृजेंद्र सिंह यादवसुरखीपारुल साहूगोविंद सिंह राजपूतमांधाताउत्तम राज सिंहनारायण पटेलबदनावरकमल पटेलराजवर्धन सिंह दत्तीगांवसुवासराराकेश पाटीदारहरदीप सिंह डंगमुरैनाराकेश मवईरघुराज सिंह कंषानामेहगांवहेमंत कटारेओपीएस भदौरियामलहरारामसिया त्रिपाठीप्रद्युम्न सिंह लोधीब्यावराघोषित होना बाकीनारायण सिंह पवारसीटभाजपादिमनीगिर्राज दंडोतियाभांडेररक्षा संतराम सिरौनियाअंबाहकमलेश जाटवगोहदरणवीर जाटवअशोकनगरजजपाल सिंह जज्जीआगर मालवामनोज ऊंटवालसांवेरतुलसीराम सिलावटनेपानगरसुमित्रा कास्डेकरहाटपिपल्यामनोज चौधरीअनूपपुरबिसाहूलाल सिंहसांचीप्रभुराम चौधरीबमोरीमहेन्द्र सिंह सिसोदियाकरैराजसमंत जाटवडबराइमरती देवीग्वालियरप्रद्युम्न सिंह तोमरजौरासूबेदार सिंह सिकरवारसुमावलीऐंदल सिंह कंषानाग्वालियर पूर्वमुन्नालाल गोयलपोहरीसुरेश धाकड़मुंगावलीबृजेंद्र सिंह यादवसुरखीगोविंद सिंह राजपूतमांधातानारायण पटेलबदनावरराजवर्धन सिंह दत्तीगांवसुवासराहरदीप सिंह डंगमुरैनारघुराज सिंह कंषानामेहगांवओपीएस भदौरियामलहराप्रद्युम्न सिंह लोधीब्यावरानारायण सिंह पवार

1 view0 comments

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page