top of page
  • Writer's pictureab2 news

नाराजगी


  • अगर नाराजगी का दौर छोटा ना हो, तो यह नफरत में बदल जाती है अपनापन और प्यार हीं नहीं, यह सोच और समझ तक निगल जाती है.

  • जब भी नाराजगी हमारे दरम्यान आई प्यार से एक-दूसरे को मनाया हमने और फिर हमारे चेहरे पर मुस्कान छाई.

  • थोड़ी अनबन, थोड़ा तकरार इन्हीं बातों से तो बढ़ता है प्यार.

  • कुछ लोग नाराजगी का बहाना कर इतने दूर चले जाते हैं लाख सिर पटकने पर भी लौटकर वापस नहीं आते हैं.

  • कभी-कभी की नाराजगी प्यार बढ़ा देती है लेकिन हर दिन की नाराजगी मान घटा देती है.

  • जो बच्चों सा दिल रखते हैं, वे हीं रिश्ते निभा पाते हैं वरना बड़े तो छोटी सी नाराजगी में हीं रिश्तों को गंवाते हैं.

  • सौ बार की नाराजगी ने सौ बार प्यार को बढ़ाया है खट्टे-मीठे एहसासों ने रिश्ते को और मजबूत बनाया है.

  • ना आँखों में चमक, ना होंठों पर कोई हलचल है तेरी नाराजगी का ऐसा असर है कि अब तो गम पल-पल है.

  • नाराजगी किसी से हो तो उसे बता दिया करो मन में बोझ रखकर खुद को जलाया ना करो.

  • नाराजगी जिंदगी से हो जाये, तो भी इससे रूठा नहीं करते छोटी सी बात पर, यूँ उम्र भर के लिए टूटा नहीं करते.

  • लोग अक्सर एक हीं भूल कर जाते हैं नाराजगी जिससे हो उसे छोड़ जमाने को बताते हैं.

  • नाराजगी हो तो वो मुझसे रूठकर बैठ जाती है जरा सा मना लूँ, तो आकर गले से लग जाती है.

  • जिंदगी की नाराजगी लगता है मुझसे खत्म हीं नहीं होगी जिसे हद से ज्यादा चाहा, वो कभी मेरी नहीं होगी.

  • सबको खुश रखने की कोशिश करोगे, तो खुशियाँ नाराज हो जाएँगी दिखावे के चक्कर में जो फंसोगे, तो बस हार हीं हार पाओगे.

7 views0 comments
Post: Blog2_Post
bottom of page