शेयर बाजार में कोहराम: Sensex 1,066 अंक लुढ़का, Nifty में भी जबरदस्त गिरावट; सभी प्रमुख कंपनियों के
- ab2 news

- Oct 15, 2020
- 0 min read

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 10 सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex गुरुवार को 1066.33 अंक यानी 2.61 फीसद टूटकर 39,728.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty भी 290.70 अंक यानी 2.43 फीसद टूटकर 11,680.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.68 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं, Tech Mahindra के शेयर भी 4.32 फीसद तक टूट गए। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3.94 फीसद की गिरावट देखने को मिली।इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, रिलायंस, भारती एयरटेल, एचसीएलटेक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनजर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, इन्फोसिस, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, मारुति, आईटीसी, एचडीएफसी, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एनटीपीसी के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।






Comments